अगस्त 10, 2016 Dharam Pal टीवी, नवीनतम गपशप, व्यक्तित्व, शीर्ष आलेख, साक्षात्कार 0
श्याम पाठक एक भारतीय अभिनेता हैं. यह मुख्यत: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पत्रकार पोपटलाल के किरदार के कारण जाने जाते हैं. वे एक तूफान एक्सप्रेस नामक अखबार के पत्रकार हैं, जो हमेशा अपने छाते के साथ रहता है और शादी करने के लिए प्रयासशील है. श्याम पाठक एक सामान्य गुजराती परिवार से हैं. उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में साथ रहे रेशमी से शादी की. इनके दो बच्चे नियति और पार्थ हैं. पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश :
धर्मपाल – सब टीवी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बनकर कैसा लग रहा है?
श्याम पाठक – यह कहने की जरूरत नहीं कि बहुत खुशकिस्मत हूं क्योंकि शो शुरू होने के एक साल बाद मैं इससे जुड़ा था, मैं 2009 में शो में आया. और तब से यह एक अद्भुत यात्रा रही है. मैं बहुत लंबे समय से इस पेशे में हूं और तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले कुछ शोज में काम किया है और इतने वर्षों में मुझे एहसास हुआ कि यह एक सबसे अच्छी चीज है जो इस शो के साथ जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के साथ हुई है. न सिर्फ कलाकारों बल्कि तकनीशियनों के लिए भी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पत्रकार पोपटलाल के किरदार श्याम पाठक
धर्मपाल – शो के 2000 एपिसोड्स पूरे करने पर आप कितने खुश हैं?
श्याम पाठक – यह एक बार फिर सपना सच होने जैसा है. जब मैं शो से जुड़ा था तब 100 से भी कम एपिसोड पूरे हुये थे. किसी ने कभी भी नहीं सोचा था कि हम 2000 एपिसोड पूरे करेंगे. लेकिन अब जब हमने इस उपलब्धि को हासिल किया है, तो हम और आगे जाने की उम्मीद करते हैं और ऐसे शो का हिस्सा बनकर वाकई में अच्छा महसूस होता है जिसने 2000 एपिसोड पूरे किये हों.
धर्मपाल – सभी सह-कलाकारों के साथ शूटिंग करने का आपका अनुभव कैसा रहा है?
श्याम पाठक – एक-दूसरे से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. क्योंकि हम सभी अलग-अलग पृष्ठभूमि और अभिनय के अलग-अलग स्कूलों से आते हैं. इस शो में आने से पहले मैं सीरियस थियेटर करता था. जब आप अपने सहकर्मियों के साथ रोज काम करते हैं तो आपको बहुत नई बातें सीखने को मिलती हैं. हम सभी एक-दूसरे से कुछ सीखते हैं. यह बहुत अच्छा लगता है, यहां कोई परेशानियां नहीं है, और हर कोई एक-दूसरे को अपना स्पेस प्रदान करता है. सभी अपनी ताकत एवं सीमाओं को बखूबी जानते हैं और साथ मिलकर काम करते हैं. यह सब कुछ टीम वर्क है और बेहतर परिणाम प्रदान करता है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पत्रकार पोपटलाल के किरदार श्याम पाठक
धर्मपाल – आप शो की शुरुआत से ही इससे जुड़े रहे हैं. आपके पसंदीदा एपिसोड्स कौन से हैं?
श्याम पाठक – मुझे निजी तौर पर सभी एपिसोड पसंद हैं. मुझे बुलबुल के साथ पोपटलाल की शादी वाला एपिसोड बहुत पसंद आया था. एक और एपिसोड भी काफी अच्छा था जिसमें पोपटलाल गोकुलधाम सोसायटी छोडऩे का फैसला करता है.
धर्मपाल – 2000 एपिसोड्स पूरे करने पर आप प्रशंसकों को क्या संदेश देना चाहेंगे?
श्याम पाठक – तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते रहिये और मुझे शुभकामनाएं दीजिये.
Dharam Pal is a famous Film Critic, Publicist and doing PR for the Celebrities in Bollywood and Tellywood.
अप्रैल 04, 2018 1
अप्रैल 03, 2018 0
अगस्त 12, 2016 0
अगस्त 03, 2016 0
फरवरी 16, 2019 0
फरवरी 05, 2019 0
फरवरी 04, 2019 0
फरवरी 03, 2019 0
अक्टूबर 14, 2016 2
मई 28, 2017 2
जून 21, 2016 2
जून 13, 2017 1
नवम्बर 14, 2018 1
अक्टूबर 26, 2016 1
अक्टूबर 15, 2018 1
जुलाई 31, 2018 1
जुलाई 10, 2018 1
अक्टूबर 07, 2018 1
फरवरी 16, 2019 0
फरवरी 03, 2019 0
दिसम्बर 30, 2018 0
दिसम्बर 27, 2018 0