Jun 15, 2016 Dharam Pal Events, Latest Gossip, TV 0
सब टीवी के साहिब बीवी और बॉस (एडिट II प्रोडक्शंस) में कुछ त्योहारी जश्न मनाने का समय है. शो की प्रमुख किरदार अनीशा (मुग्धा चापेकर) करवा चैथ का व्रत करते हुये नजर आयेगी.
आगामी ट्रैक के अनुसार, वह सन्नी (विपुल रॉय) के लिए व्रत रखेगी. विनोद (धु्रव सिंह) अनीशा और सन्नी के लिए नाश्ता लेकर आता है. पर सन्नी विनोद को बताता है कि उसने भविष्य में अच्छा पति मिलने के लिए व्रत रखा हुआ है. इसलिए, विनोद सोचता है कि यह अनीशा को पानी देने और रात में उसका व्रत खुलवाने का अच्छा समय है.
मुग्धा चापेकर
वहीं दूसरी ओर, मंदोदरी (रेशम टिपनिस) भी सन्नी के लिए व्रत करने का फैसला करेगी. रात में मंदोदरी और विनोद अनीशा के घर जाते हैं. लेकिन यहां एक दिलचस्प मोड़ दिखाया जायेगा.
अनीशा और सन्नी शो में फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे का करवा चौथ सीन दोहरायेंगे. अनीशा बेहोश होकर नीचे गिर जाती है और सन्नी तेजी से आकर उसे पानी पिलाता है.
मुग्धा चापेकर
मुग्धा चापेकर, जिन्होंने शो साहिब बीवी और बॉस में अनीशा की भूमिका निभाई है ने कहा, मैंने इस सीक्वेंस के लिए साड़ी पहनी है और मुझे साड़ी पहनना पसंद है. लेकिन मैं मंगलसूत्र नहीं पहन सकती क्योंकि मेरी बॉस घर आ जाती है और वह सोचती है कि मैं अविवाहित हूं. यह एक अच्छा सीन था जहां हम बॉस से छिपने का प्रयास करते हैं और शादी की सभी रस्मों को पूरा करते हैं. हालांकि, मेरी सास पूरा सहयोग देती हैं.
देखें साहिब बीवी और बॉस, सोमवार से शुक्रवार, रात 10:00 बजे सिर्फ सब टीवी पर
Dharam Pal is a famous Film Critic, Publicist and doing PR for the Celebrities in Bollywood and Tellywood.
Feb 16, 2019 0
Feb 09, 2019 0
Feb 05, 2019 0
Feb 04, 2019 0
Oct 28, 2016 1
Jun 03, 2017 1
Sep 29, 2017 1
Oct 10, 2017 1
Feb 16, 2019 0
Feb 02, 2019 0
Feb 02, 2019 1
Feb 01, 2019 0